
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बस्तीपुर के आरएसके पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई। इस दौरान सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ मौजूद थे। ज्यादातर अभिभावक बच्चों के परीक्षाफल से पूर्ण रुप से संतुष्ट दिखे। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में बच्चों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुकुल शिक्षा देने के साथ ही संस्कार को विकास पर ध्यान देने का काम विद्यालय परिवार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कम पैसे में समाज के सभी वर्ग के बच्चों के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दी जा रही है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।