
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कला संकाय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में “संकट व आपदा के समय मीडिया की भूमिका” विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आमंत्रित वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एचआरडीसी के सहायक निदेशक डॉ दीपनारायण पांडेय ने अपने व्याख्यान में संकट व आपदा के समय मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता के छात्रों को आदर्श और कर्तव्यनिष्ठा के बीच व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देते हुए कहा कि अकादमिक जीवन में हमें सदैव आदर्शों के अनुरूप अध्ययन करना चाहिए लेकिन समाज में काम करते वक्त हमें व्यवहारिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। मानव निर्मित आपदा कोरोना से लेकर प्राकृतिक आपदा भूकम्प तक में मीडिया की भूमिका का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि संकट व आपदा में मीडिया समाज के प्रति अपनी भूमिका का प्रत्यक्ष निर्वहन करता है।
मीडियाकर्मियों और मीडिया के छात्रों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जीवकोपार्जन के साथ पत्रकारिता के उद्देश्यों एवं आदर्शों का विशेष ध्यान रखकर ही इस विधा में सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा सकता है।
इससे पूर्व आगत आमंत्रित वक्ता का परिचय कला संकाय के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश चंद्र नायक ने कराया और उन्हें स्मृति चिन्ह व तुलसी पौधा प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने व्याख्यान का विषय प्रवेश भी कराया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आपदा एवं संकट के समय मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया ने हमेशा से समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है और संकट मोचक की भूमिका का निर्वहन किया है। मीडिया की कार्यपद्धति समाज के हित में होती है और संकट व आपदा के समय विशेष जिम्मेदारीपूर्ण कर्तव्य का निर्वहन करती रही है।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अर्चना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के कार्यक्रम के संयोजक व सहायक प्राध्यापक डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आगत अतिथि वक्ता डॉ दीप नारायण पांडेय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के सवालों का सार्थक जवाब भी दिया। सवाल पूछने वालों में विभाग के अनिल कुमार, विशाल सिंह, नीतू कुमारी, आयुष मिश्र, शिवानी सिंह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक व संयोजक डॉ स्नेहाशीष वर्धन व डॉ अमित कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ अमित कुमार मिश्र, स्मृति, चंचल सिंह सहित सभी सत्रों के विद्यार्थी मौजूद रहें।