
सासाराम (रोहतास) शहर के समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिकों की हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे श्रमिक नेता रामायण पांडेय “एलौन” को लगातार तीसरी बार नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर लोगों बधाई दी है। पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित संगठन का आठवां राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री “एलौन” को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय महासचिव चुना गया। वही संगठन के राष्ट्रीय कमिटी में जिले के कई लोगों को भी भागदारी मिली है। जिसमे महर्षी अंजनेश जी महाराज प्रधान संरक्षक, अवधविहारी राय एवं राजवंश सिह संरक्षक, सत्यनारायण स्वामी उपाध्यक्ष, जगरोपन सिहं, हरिहर प्रसाद सिह सलाहकार, नर्वदेश्वर पांडेय कानूनी सलाहकार , सुरेन्द्र दुबे संयुक्त सचिव, काशीनाथ पांडेय एवं मुक्तिनारायन मिश्रा संगठन सचिव, सूर्यनाथ सिह कोषाध्यक्ष, देवी बसन्ती त्रिपाठी सचिव महिला कोषांग तथा हरिशंकर तिवारी, रामायण चौबे कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित किये गये।। श्री एलौन ने कहा की विगत तीन सालों से बन्द की गई वरिष्ठ नागरिकों की रेल किराया रियायत को पहले की तरह पुनः बहाल कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हमने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर छठवीं बार प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने संसद की रेल स्थाई समिति की उस सिफारिश का भी कड़ा विरोध किया है। जिसमें सिर्फ स्लीपर एवं थर्ड एसी में रियायत बहाली की सिफारिश की गई है। श्री एलौन ने उस रिपोर्ट को वरिष्ठ नागरिकों के लिए धोखा एवं छलावा एवं गुमराह करने वाला बताते हुए कहा की हमे सरकार की दया नही बल्कि पहले से मिल रहे रेल किराए में पुरूष वरिष्ठ नागरिकों की 40 प्रतिशत तथा महिला वरिष्ठ नागरिकों की 50 प्रतिशत छूट का अधिकार वापस चाहिए। जिसे इस सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर मार्च 2020 से बन्द कर दिया है। उन्होंनें वृद्धजन पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर दो हजार करवाने के लिए आंदोलन तेज करने की बात भी कही। बधाई देने वालों में कृष्णकांत शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा, ई. रामजी दुबे, श्रीराम तिवारी, संजय कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र पाण्डेय, गोपाल सिहं, सुग्रीव प्रसाद सिहं, आचार्य मुनमुन दुबे, पीके सिह, मृत्युंजय सिह, हरिनारायण सिह, इंदरचंद प्रसाद गुप्ता, सूर्यवंश मिश्र, रविन्द्र सिह, निर्भय कुमार सिह, ई.विजेंदर सिंह, दीनानाथ, दशरथ प्रजापति कवि, शिवप्रसाद सिह, सच्चिदानंद सिह, शिवमूरत सिह, कोमल पांडेय,अयोध्या सिह, रंगबहादुर पांडेय, छेदी सिह, धर्मराज पाठक, गंगा पांडेय,अरविंद कुमार, जीएन दुबे, ओपी श्रीवास्तव, मधुबाला, कुशुम सिह, बिहारी सिह सहित सैकड़ों शामिल है।