
डिजिटल टीम, डेहरी. बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा डिहरी के कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता शिवजग प्रसाद और संचालन सचिव रामलखन पाल ने किया। इस दौरान आय व्यय की समीक्षा की गई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पारित किया। सदस्यों ने इस साल आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। सचिव ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को जोड़ने की जरूरत है। जिससे आर्थिक आधार पर संगठन को विकसित किया जा सके। वरीय सदस्य रणजीत सिंह ने निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई। इस दौरान धीरेंद्र प्रसाद, बोधन चौबे, ई लक्ष्मण सिंह, रामलखन पाल, मुमताज कुरैशी, शंकर विजय सिंह उर्फ मुन्ना जी, राजबली सिंह, राजाराम प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!