
बैठक में 6 सूत्री मांगों को लेकर रसोइयों से की गई चर्चा।
करगहर(रोहतास) प्रखंड करगहर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय रसोईया संघ के द्वारा आयोजित की गई बैठक। सर्वप्रथम पूर्व के कार्यों की समीक्षा किया गया । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने की ।उपस्थित सदस्यों के बीच विभिन्न मांगों पर चर्चा किया गया उन्होंने बताया कि रसोईया का मानदेय न्यूनतम मजदूरी दस हजार निर्धारित किया जाए । तथा 10% प्रतिवर्ष वृद्धि की जाए । तथा 1 वर्ष में पूरे 12 माह का भुगतान किया जाए रसोईया के सेवा कार्य 65 वर्ष किया जाए। मृतक रसोईया के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाए प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना की उम्र सीमा 50 वर्ष किया जाए। साथ ही इसमें पात्रता रखने वाली रसोइया का विभाग द्वारा पंजीयन किया जाए एवं वर्ष में 16 आकस्मिक अवकाश महिला रसोइया को प्रतिमाह 2 विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश दिया जाए । बैठक में कुसुम कुँवर,रमता देवी,शयमला कुँवर,तेजनारायण चौधरी सहित प्रखंड के तमाम रसोइया मौके पर मौजूद रही।