
कोचस(रोहतास) परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2022 में उत्कृष्ट होकर कार्यों को सफल अंजाम देने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ था तदुपरांत राज्य स्वास्थ्य समिति के समीक्षा दिनांक 20/3/2023 को सिविल सर्जन जिला रोहतास के द्वारा अवार्ड दिया गया पहला शीला देवी दूसरा आशा देवी तीसरा प्रमिला कुमारी चौथा प्रमिका कुमारी तथा पांचवा धर्मावती देवी को अवार्ड सम्मान मिला सम्मान पाते ही लोग फूले नहीं समाए मामले की जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी कोचस डॉ विजय कुमार ने दी