
-राज्य के 17 विद्यालयों में पाया स्थान
डेहरी ऑन सोन रोहतास
बिहार स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम द्वारा जारी उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानीय शिवगंज राजकीय मध्य विद्यालय के चयनित होने पर विद्यालय इसको में खुशी है। राज्य के 17 विद्यालयों में स्थान बनाया । जिले के दो अन्य विद्यालय भी इसमे चयनित किये गए है ।जल्द ही स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड लर्निंग एससीईआरटी की टीम विद्यालय का भौतिक सत्यापन करेगी। अनोखी शैक्षणिक गतिविधियों की डॉक्युमेंट्री तैयार करेगी। इस विद्यालय की स्थापना सोन तट स्थित शिवगंज मोहल्ले में 1930 में हुई थी ।यहां 502 छात्र नामांकित है । जिनमें 246 छात्र एवं 256 छात्राएं हैं। विद्यालय में आधारभूत संरचना है। विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था विद्युत , पेयजल आदि की व्यवस्था है ।विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष भी है । छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है। विद्यालय परिसर स्वच्छ, सुंदर एवं सुसज्जित है। फिलवक्त इस विद्यालय में नव शिक्षक शिक्षिका कार्यरत है।
प्रधानाध्यापक संजय कुमार कहते हैं 2014 में यहां पदस्थापित होने के बाद पाया की इस विद्यालय मोहल्ले में घर-घर जाकर बच्चों को नियमित विद्यालय आने को प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि बच्चों को ठहराव सुनिश्चित करने व शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए नवाचार का प्रयोग प्रारंभ किया । सर्वप्रथम वर्ग कक्ष का नामकरण महापुरुषों विवेकानंद, आंबेडकर, बापू, नेहरू, टैगोर के नाम किया गया। महापुरुषों की जयंती मनाई जाने लगी। बच्चों को प्रेरित कर आदर्श नागरिक बनने के रूप में विकसित किया जाने लगा।
उन्होंने बताया कि स्कूल की बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों की ऑनलाइन रिपोर्ट मांगी गई थी। उन्होंने भी अपने विद्यालय में पढ़ाई को सहज सरल व चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की रिपोर्ट भेजा था। उनके स्कूल की गतिविधियों व पढ़ाने के तरीके को वैज्ञानिक व प्रभावकारी माना गया। उन्होंने बताया कि जिले के नौहट्टा प्रखंड के आनंदी चक मध्य विद्यालय व नोखा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय को भी राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किए गए हैं।