
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम के डीआरडीए सभागार डीआरडीए में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त ने की। बैठक के दौरान प्रखंड राज्य पंचायत राज पदाधिकारी और अन्य मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किए गया। कलेक्शन पर भी चर्चा हुई। आईएचएचएल भुगतान संबंधित निर्देश दिए गए। कहा गया कि सभी योग्य लाभार्थियों को जांचोपरांत भुगतान किया जाए। बैठक में जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पांडे, जिला सलाहकार एलएलडब्ल्यू मोहम्मद शाहबाज रहीम, रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।