डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले में बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सासाराम में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालय तथा एन०सी०सी० के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। इसे जिले के डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झंडी दिखाई। जो रेलवे स्टेशन से होते हुए सासाराम फजलगंज स्टेडियम तक पहुंचा। बिहार दिवस कार्यक्रम का डीएम ने दीप प्रज्वलन एवं संबोधन के साथ कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम कला जत्था द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर स्लो साईकिल रेस, 50 मीटर की बैकवर्ड रेस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, थी लेग रन – 100 मीटर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजित स्लो साईकिल रेस में डीएम सहित 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे बी०पी०ओ० रविन्द्र कुमार को प्रथम, जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को द्वितीय तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।