
करगहर(रोहतास) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर रोहतास की छात्रा खुशी कुमारी इंटर साइंस की वार्षिक परीक्षा में अंक 446 , 89.2%लाकर पंचायत प्रखंड सहित जिला में अपने नामों का परचम लहरा दी । खुशी कुमारी से हुई वार्ता में ज्ञात हुआ कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर एवं मेंटर पारामाउंट साइंस फॉर्म कोचस में पढ़ाई करती थी । सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता का आशीर्वाद बताई है । पढ़ाई की बदौलत कठिन मेहनत कर सिविल सर्विस में आईएएस बनना चाहती है। बरहाल खुशी की पिता हरिद्वार प्रसाद गुप्ता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर लग रहा है लेकिन हौसला बुलंद है।चाहे जैसे भी हो अपनी बेटी खुशी को पढ़ाने में मुझे दिन-रात मेहनत मजदूरी भी करना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। साथ ही साथ बेटी की सपनों के उड़ान मे पंख लगाने हेतु मैं कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगा। तत्पश्चात खुशी को जिले में तीसरा स्थान पाने से गांव मोहल्ला एवं परिवार के लोगों की खुशियां आसमान छू रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!