
सासाराम (रोहतास) गरीब-वंचितों के जन मुद्दों उठाने के लिए चर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता नौशाद अली खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हुए।
भाकपा माले विधायक दल सचेतक अरुण सिंह और डुमराँव माले विधायक अजित कुशवाहा ने सभी को माले की सदस्यता दिलायी। सासाराम शहर और इलाके के ग़रीबों और सामाजिक लोगों के हरदिल अज़ीज़ सामाजिक कार्यकर्त्ता नौशाद अली खान अपने सहयोगियों के साथ भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की। नगर के शाहजुमा मोहल्ला स्थित निवास पर आयोजित सादे समारोह में माले-सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हुआ।
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य और विधान सभा में माले विधायक दल सचेतक कॉमरेड अरुण सिंह और चर्चित युवा विधायक कॉमरेड अजित कुशवाहा समेत माले रोहतास के नेतृत्व तथा जिला सचिव कॉमरेड नंदकिशोर राम, मदन कुशवाहा व पार्टी जिला कमिटी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। झारखण्ड से आये राज्य के चर्चित युवा सामाजिक व माले एक्टिविष्ट नदीम खान के संयोजकत्व में आयोजित हुए ‘सदस्यता-ग्रहण समारोह’ का संचालन जन संस्कृति मंच, बिहार प्रभारी अनिल अंशुमन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पार्टी नेता रविशंकर राम ने किया। माले में शामिल होने कि घोषणा करते हुए नौशाद अली खान ने कहा कि भाकपा माले में शामिल होकर मैंने ईमानदार राजनीती और जन संघर्ष का रास्ता चुना है। इसके पहले गरीबों-वंचितों की बेहतरी के लिए कई राजनितिक दलों से सक्रीय तौर पर जुड़कर पुरे दिल से काम किया लेकिन सबों से मुझे निराशा हाथ ही लगी। ऐसे में भाकपा माले में मुझे वो रौशनी नज़र आई है जो गरीबों-वंचितों के हक-हकूक की खातिर पूरी इमानदारी से काम करती है। नौशाद अली खान व उनके साथियों को लाल गमछा ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विधायक अरुण सिंह ने सबों का भाकपा माले में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम संकटों के महाजाल में फंसा दिए गए हैं। केंद्र में बैठी सरकार एक ओर, देश के सारे संसाधन अडानी-अम्बानियों के हाथों में सौंप रही है, जनता सवाल नहीं उठा सके और विरोध न कर सके इसके लिए “नफ़रत और विभाजन“ की राजनीती करके देश और समाज को तोड़कर फ़ासीवाद थोपने पर अमादा है। जिसे रोकने के लिए एक बड़ी सामाजिक एकता की ज़रूरत है।
माले के युवा विधायक अजित कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ भाकपा माले ही ऐसी पार्टी है जो मुस्लिम समाज को फ़क़त “वोट बैंक“ नहीं मानती है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि आप अपनी समझ को बढ़ाएं और खुद को इस देश का जिम्मेवार नागरिक समझें। आप भी जनता हैं और जनता के सवालों पर होने वाले संघर्षों से जुड़कर उसका हिस्सा बनें। भाकपा माले रोहतास कमिटी के जिला सचिव नंदकिशोर राम, कौशर निहाल, अशोक सिंह, जैगम कुरैशी व मदन सिंह कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुहर्रम कमिटी पूर्व अध्यक्ष शमशाद अली खान, नवनिर्वाचित पार्षद रशीद आलम उर्फ़ गोल्डन, सासाराम वक्फ़ बोर्ड सदस्य तबरेज़ आलम, मुहर्रम कमेटी पूर्व अध्यक्ष खलीफा शेख अफसर, हाफिज़ शेराज़ी (सदर खनका शाज़िमा), रेयाज़ सलमानी (पूर्व पार्षद पति), खुशनूद खान, गुड्डू व मो. सलाम के अलावे शबाना खातून, नग्मा खातून, सोनी खातून व फरजाना खातून समेत कईयों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए अपने विचार रखे। वरिष्ठ शायर शगुफ्ता ससारामी ने अपने शेर कहे। कार्यक्रम से यह प्रस्ताव लिया गया कि ज़ल्द ही शहर के गरीबों के वास-आवास के मुद्दे पर विशेष रूप से जन अभियान चलाया जाएगा।