
करगहर(रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर नवरात्रि के पहला दिन ही माता रानी के दरबार में आस्था भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्या बच्चे बूढ़े बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी माता रानी के दरबार में सुबह करीब 3:00 बजे से ही श्रद्धा भाव एवं लगन से किए पूजा अर्चना। तत्पश्चात कुछ महिलाएं बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । विदित हो कि नवरात्रि के पहले 3 दिन देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए समर्पित किए गए हैं । यह पूजा उसकी ऊर्जा और शक्ति की जाती है। प्रत्येक दिन दुर्गा के एक अलग रूप को समर्पित है पहले दिन माता के शैलपुत्री,दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी और तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना की जाती है। नोट नवरात्रि का अर्थ है नौ रातें जिनमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!