
दिनारा (रोहतास) प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अकोड़ा पर आपदा प्रबंधन जागरूकता को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थी महिलाओं को आपदा प्रबंधन एवं श्री अन्न के बारे में जागरूकता हेतु बैठक की गई। सीडीपीओ ने बताया कि भूकंप एवं आगजनी के समय में बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में जानकारी दी गई। भीषण गर्मी एवं लू की चपेट में प्रायः धात्री महिलाएं एवं बच्चे आ जाते हैं। अतः लू से बचाव हेतु जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि बैठक में श्री अन्न अर्थात मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा एवं मडुआ की भोजन में पोषण में महता एवं उपयोगिता तथा आयरन की गोली, पोषण पखवाड़ा के अंर्तगत महिलाओं पोषण वाटिका के विषय में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि घरों में थोड़ी सी जगह में भी औषधीय गुण वाले पौधे जैसे सहजन, तुलसी, अदरक, पुदीना, लहसुन को उगाकर अपनी पोषण सबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर सेविका रीता कुमारी कोड 78 एवं खुश्बू कुमारी कोड 76 ,सहायिका एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!