
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पंचायत भवन बस्ती पुर के प्रांगण में ग्राम पंचायत भैंसहा की मुखिया मंजू देवी चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन जल शपथ के तहत अपने ग्रामीण एवं वार्ड सदस्यों द्वारा जल संचय करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जनता दल के प्रदेश सचिव बिंदा चंद्रवंशी ने कहा कि बिहारी होना गौरव की बात है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को एक नई पहचान मिली है। मुखिया मंजू देवी ने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि जल संचय करें पृथ्वी का संतुलन बना रहे वातावरण सही रहे। इस दौरान वार्ड सदस्य बलजीत सिंह, बिहारी चौधरी, रविंद्र कुमार, रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार पंकज, कुमार धनंजय कुमार सिंह, सोनू दुबे सहित ग्रामीण मौजूद थे।