
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के पौराणिक धार्मिक स्थली भलुनी धाम स्थित अति प्राचीन व प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ याक्षिणी देवी के दरबार में नवरात्रि के प्रथम दिन में काफी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ मां के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़ी। सुबह से मन्दिर परिसर घण्टे की आवाज,शंख की ध्वनि एवं श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंजायमान रहा। यहां वासंतिक नवरात्र का मेला पूरे एक माह तक चलता है। वहीं मां याक्षिणी देवी की आराधना के लिए नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सुबह से मां के दरबार में भक्तों के तांता दर्शन के लिए लगा रहा और अगले नौ दिन तक अब मां आदिशक्ति की भव्य आराधना होगी। श्रद्धालु महिला एवं पुरूष देवी माँ के दर्शन के लिए हाथों में नारियल व चुनरी लेकर कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।