
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार दिवस पर छात्रों ने प्रभात फेरी के साथ ही साथ बिहार की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति, परंपरा और खान पान को विद्यालय प्रांगण के अंदर दिखाया। नजारा डेहरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा के परिसर का था। इस दौरान शिक्षकों सह छात्रों द्वारा अति उत्साह के साथ बिहार दिवस सह विश्व जल दिवस पर बिहार की नदियों और जल के महत्व को बताया गया। छात्रों द्वारा बिहार की लोक संस्कृति, पर्व, खान पान,लोक गीत,लोक नृत्य प्रदर्शन सह बिहार की विभूतियों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह, के द्वारा किया गया। आयोजन विद्यालय शिक्षिका नंदिनी कुमारी ने प्रधानाध्यापक के निर्देशन में किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अक्षय तिवारी,कपिल देव सिंह, बब्लू कुमार, कमलेश कुमार, सुनिता कुमारी, उर्मिला कुमारी, सुनिता कुमारी 2 की सहभागिता रही।
कार्यक्रम की प्रस्तुति ज्योति, रिया, अर्पिता, तनु, आकर्ष, मुकेश, प्रवीण, सुषमा सुगंधा, सुनंदा, साधना, स्नेह लता ने की। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य सह जिविका दीदी और ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।