
करगहर(रोहतास) प्रखंड मुख्यालय करगहर थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद कुशल एवं अनुशासन प्रिय कानूनी प्रक्रिया में सख्त कड़क मिजाज रखने वाले पुलिस मुख्यालय के आदेश एवं निर्देश के आलोक में स्थानांतरित होकर खुशी एवं सम्मान पूर्वक पटना प्रस्थान कर गए वही करगहर थाना के युवा तेज तरार पुलिस पदाधिकारी नए थानाध्यक्ष के रूप में गुरुवार के दिन पदभार ग्रहण किया आपको बता दें कि वर्तमान थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास को थाना के कमान मिलते ही कानूनी प्रक्रिया को तेज करने हेतु रखे हुए सभी पुरानी फाइलों की कुंडली खगालकर अपने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए तथा बताएं कि कार्यों को निष्पादन हेतु यथाशीघ्र तत्पर होकर कार्य किया जाए तथा अपराध के दुनिया में कदम रखने वाले और शराब विक्रेताओं का अब खैर नहीं