
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). लोजपा रामविलास की जिला ईकाई ने पार्टी नेता जयराम पासवान को जिला महासचिव सह डिहरी विधानसभा प्रभारी औक राकेश कुमार राय को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अपने आवास पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस मौकै पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी नए लोगों को विचारधारा से जोड़ें. जिससे बिहार को आगे बढ़ान के विजन पर काम हो सके. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी रामविलास पासवान के सपनों को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कहा कि रोहतास जिले में क्राइम का रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों को मनोबल को तोड़ने की कोशिश नहीं हो रही है. इस मौके पर प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, रवि शर्मा, साधु चौधरी, नीतीश पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.