
डिजिटल टीम, डेहरी. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुशवाहा सभा भवन में महिला दलित कल्याण सेवा संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ पुरुषोत्तम द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल , डेहरी नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, सीओ अनामिका कुमारी, जदयू नेता निर्मल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने संयुक्त रुप से किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि महिलाओं के अबला समझने का समय खत्म हो चुका है. आज के दौर में वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही है. सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि आज बिहार में महिलाओं की सेवा में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. पुलिसिंग, नागरिक प्रशासन के क्षेत्र में अपने कार्य के बदौलत अपनी पहचान बना रही है. महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने कहा कि शोषण और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद हुई है. महिलाएं आगे आकर अपनी समस्याओं को साझा कर रही है. कानूनी तौर पर मजबूती मिली है. मुख्य पार्षद ने कहा कि आज जिस कुर्सी पर हम सभी बैठे हैं दिख रहा है कि राजनीतिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्र में हमारा प्रभाव बढ़ा है. महिलाएं केवल हस्थाछर करने तक सीमित नहीं रही. खुद निर्णय लेने में सक्षम हैं. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता निर्मल कुशवाहा और जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने भी संबोधन किया.