
शिवसागर (रोहतास) बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्हो पंचायत के बरकडीह गांव में बीते दिन शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक दलित परिवार का घर जलकर राख हो गया।आग उस समय लगी जब पूरा परिवार अपना जीवन यापन करने के लिएशिवरात्रि में लगने वाले गुप्ता धाम मेले में गया था। वही आग लगने के बाद ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया साथ ही आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। पीड़ित दलित व्यकि किशुन मुसहर ने बताया कि हम लोग गुप्ता धाम में लगने वाले मेले में जीवन यापन के लिए गए थे। तभी घर से रात्रि 8 बजे फोन आया कि आपके घर मे आग लग गई हैं।इस बात को सुनते ही हमलोग घर पर पहुँच तब-तक सब कुछ जलकर राख हो गया। जिसमें बिस्तर,अनाज, नगद पैसा सहित दर्जनों समान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंचे बड्डी थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंहऔर मुखिया मनोज पासवान ने घटना के बारे में जानकारी ली।बड्डी थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। और जहाँ तक उम्मीद है कि यह घटना शार्ट सर्किट से ही लगी हुई है। वही साथ ही पहुंचे मुखिया मनोज पासवान ने पीड़ित परिवार से मिल उनकी बाते को सुनी और तत्काल पीड़ित परिवार को 2 क्विंटल अनाज मुहैया कराया। और कहा कि इस आललगी कि घटना को लेकर शिवसागर अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार मिल पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करूंगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!