
बिक्रमगंज (रोहतास) अनुमंडल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब निगरानी विभाग की टीम ने घूस देते हुए चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि जिले के बिक्रमगंज चकबंदी कार्यालय पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की। जहां घूस लेते हुए चकबंदी अधिकारी एवं एक दलाल को निगरानी टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रो ने बताया कि निगरानी विभाग की टीम डीएसपी सत्यकाम के नेतृत्व में बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय पहुंचे। बिक्रमगंज चकबंदी कार्यालय में निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी के बाद चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार तथा दावथ के दलाल को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। मामला दावथ चकबंदी कार्यालय से जुड़ा बताया जाता है। चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार दावथ के चकबंदी पदाधिकारी हैं, और वे बिक्रमगंज के प्रभार में भी है। दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अजीत कुमार बताया जाता है, जिसके मकान में दावथ का चकबंदी कार्यालय चलता हैं। बताया गया कि अजित कुमार चकबंदी कार्यालय में दलाल के रूप में सक्रिय था। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम सादे वेश में पहुंची तथा सीधे चकबंदी अधिकारी और उसके सहायक को अपने गिरफ्त में ले लिया। निगरानी के अधिकारियों के नहीं पहचानने के कारण वहां दोनों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन निगरानी के सामने आने पर चकबंदी अधिकारी ठंडे पड़ गए। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम दोनों को अपनी गाउ़ी में बीठाकर साथ ले गई है। दोनों को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। निगरानी विभाग के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। जबकि स्थानीय अधिकारी भी मामले से कन्नी काट रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दस हजार रिश्वत का मामला है, जिसे दलाल अपने साथ ले कर चकबंदी अधिकारी को दिलाने गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!