
दिनारा (रोहतास) प्रति बोरी पलदारी के बजाय दैनिक मजदूरी की व्यवस्था लागू करने से क्षुब्ध बिहार राज्य खाद्य निगम दिनारा के मजदूरों ने गुरुवार को कार्य ठप कर दिया। प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित बीएसएफसी गोदाम के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति तक काम को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान मजदूरों ने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मजदूर नेताओं ने बताया कि राज्य खाद्य निगम मजदूरों के शोषण की नीति बना रहा है। दैनिक मजदूरी फिक्स करके मजदूरों का शोषण करने की योजना को हम सफल नहीं होने देंगे। मजदूर नेता जवाहर पासवान ने बताया की श्रम संसाधन विभाग की अधिसूचना के अनुसार 10.20 रुपये प्रति बोरी की दर से भुगतान करना है।लेकिन श्रम संसाधन विभाग की अधिसूचना को दर किनार करते हुए प्रबन्ध निदेशक द्वारा दैनिक मजदूरी भुगतान का आदेश निकाल गया है।जिसके अनुसार मजदूरों को 373 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान होगा।जो हम सभी मजदूरों के लिए काफी कम है। दैनिक मजदूरी की ब्यवस्था का विरोध करते हुए अपनी मांगों की पूर्ति होने तक काम को ठप रखने का संकल्प जाहिर किया। इस विरोध प्रदर्शन में राजकुमार पासवान, बाबुधन पासवान, बिनोद राम, रामेश्वर, शिवजी, पप्पू एवं सुरेंद्र सहित अन्य शामिल थे।