
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय मध्य विद्यालय इटिम्हा, कर्मा में एक समारोह आयोजित कर झूला फिसलन पट्टी एवं आईसीटी लैब का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उक्त समारोह को संबोधित करते हुए डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा उत्साह पूर्वक प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय में झूला फिसलन पट्टी व आईसीटी लैब लग जाने से बच्चे कंप्यूटर में दक्ष होंगे एवं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ जाएगी। मौके पर सेवानिवृत्त पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक बीएन तिवारी, विद्यालय के शिक्षक मंजीत कुमार, शत्रुघ्न शर्मा, प्रशांत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, ज्योति सुमन, रितेश कुमार समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!