
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। मुफस्सिल थाना हो या नगर थाना पुराने कांडों के निष्पादन नहीं करने और अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध पुख्ता प्रमाण नहीं मिलने व न्यायालय से मांगे गए विभिन्न अनेकों कांडों में प्रगति रिपोर्ट पुलिस द्वारा नहीं दिए जाने के कारण अभियुक्तों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। महीनों बीत गए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम बहराड़ के चौकीदार के भाई पिंटू पासवान की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई और पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। हालांकि स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। लेकिन उस पत्र का असर नहीं दिख रहा है और एक के बाद एक जिले में हत्या हो रही है। बीते रात तिलौथू के एक ठाकुरबाड़ी के वृद्ध पुजारी की हत्या अपराधियों ने पुजारी के कुटिया में घुसकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर उस थाने के पुलिस ने पुजारी को सदर अस्पताल में लाया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!