
करगहर (रोहतास) पूर्व से कांड में शामिल एक वारंटी को करगहर पुलिस गिरफ्तार कर ली गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश्वर चौधरी पिता राजकुमार चौधरी ग्राम बलरामपुर थाना करगहर जिला रोहतास बताया जाता है वही गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम उचित करवाई हेतु न्यायालय भेजा गया मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने दी।