
दिनारा (रोहतास) अंतराष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तेनुआठ मठियां में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां पर टीवी के विषय मे जानकारी, रोकथाम, टीबी कैसे फैलता है व टीबी का उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सुमित मैथ्यूज ने बताया कि टीवी एक जानलेवा संक्रमण बीमारी है जो माइक्रोबैक्ट्रियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से होती है। इसलिए मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है।जिससे इस रोग को जड़ से समाप्त किया जा सके। इसके लिए साल 2025 तक टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा जन सहभागिता भी जरूरी है। टीबी रोग उन्मूलन जनहित से जुड़ा एक अभियान है। इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के इस दौर में कोई भी व्यक्ति टीबी रोग से अपनी जान ना गवाएं। हम लोगों को आम जनता से मिलकर इससे जुड़ी जानकारी देनी होगी। तभी हम टीबी रोग के विरुद्ध लड़ाई में जीत हासिल कर पाएंगे। इस मौके पर एएनएम सरोज सिन्हा और आशा धर्मशिला देवी एवं कार्यक्रम में अन्य लोग उपस्थित थे।