
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। अनुशासनहीनता के मामले में रोहतास एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। इस तरह का मामला सामने आने पर दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी विनीत कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, एक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी से की गई है। उन्होंने कहा कि सुनील कुमार नामक सिपाही स्वीकृत अवकाश की अवधि से ज्यादा दिनों से सेवा से गायब था। जबकि सिपाही मनोज कुमार यादव पर पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज होने के कारण सेवा से हटाया गया है। एसपी के अनुसार, स०अ०नि० नरेश कुमार चौधरी पर जिले के
काराकाट थाना क्षेत्र में दर्ज एख मामले में अभियुक्त रहने के कारण बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है। एसपी ने कहा कि पुलिस सेवा में काम करने वाले को मौका दिया जाएगा । जबकि विपरीत आचरण वाले कठोर दंड के भागी होंगें। उन्होंने कहा कि यह संबाद सभी पुलिस कर्मी पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है। 15 दिनों से रोज हर थाना की प्रातःकालीन गश्ती शुरू कर दी गई थी ।जबकि जिन थानों में महिला सिपाही है, उनमे रात्रि गश्ती में उनको अनिवार्य रूप से भेजा जा रहा है।