
नासरीगंज(रोहतास) थाना क्षेत्र के अमियावर बालू घाट संख्या सी से रँगधारी मांगने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त घाट पर शनिवार सुबह रँगधारी मांगने के नियत से तीन लोग हथियार लहारते घाट में घुसे और गाली गलौज कर कट्टा लहराने लगे। सूचना मिलने पर घाट संचालक रौनक कुमार ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के आने के पूर्व तीनों हथियार लहारते फरार हो गये। घाट संचालक ने घटना को ले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अमियावर निवासी राज किशोर,प्रेम कुमार और रवि को नामजद अभियुक्त बनाया है। संचालक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि तीनों रँगधारी मांगने को ले घाट में घुसे और कट्टा लहारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे पुलिस को सूचना देने पर तीनों फरार हुए। बताते चलें कि पूर्व में तीनों रँगधारी मांगने वाले व्यक्ति घाट के संचालक हुवा करते थे। मार्च के अंत में घाट की बंदोबस्ती समाप्त होने को ले अपना लेन देन की हिसाब किताब की नियत से घाट में घुसे थे। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें हथियार लिए व्यक्ति अपना हिसाब किताब करने की बात करते नजर आ रहा है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि रँगधारी मांगने के नियत से तीन लोग घाट में सुबह गये थे जिसको ले वादी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोग अमियावर निवासी राजकिशोर और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की गिरफ्तारी को ले पुलिस छापामारी कर रही है। उक्त घटना को पूर्व घाट संचालक द्वारा बालू घाट में हिसाब किताब को ले वर्चस्व की लड़ाई की घटना सुबह से जंगल की आग की तरह तैरती रही।