
कोचस(रोहतास) चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश चंद्र चौबे को कोचस आगमन पर सभी पैक्स अध्यक्षो ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए विगत दस वर्ष कार्यकाल मे उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पैक्स को सुदृढ़ करने के लिए मैंने मेहनत किया है। अब आप सभी से पुन: समर्थन मांगने आया हूं।कोचस पैक्स के अध्यक्षों ने एक स्वर मे समर्थन देने हेतु घोषणा करते हुए फुल मालाओं से जोरदार स्वागत व सम्मानित किया। इस दौरान प्रकाश तिवारी, रामाश्रय सिंह, सुरेंद्र दुबे, सुरेंद्र राम, सुनील कुमार दुबे, उपेंद्र सिंह, कमलाकांत पांडे, संतोष सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सत्य नारायण मिश्र, जितेंद्र सिंह, महावीर यादव, आशुतोष राय, अनिल सिंह, विनोद सिंह, विमल उपाध्याय, जनार्दन सिंह मौजूद रहे. सभी ने निर्विरोध खुले दिल से वोटिंग करने के लिए अपील भी किया. इस दौरान आय़ोजित बैठक में सभी अध्यक्षों के समस्या को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में पैक्स की स्थिति काफी सुदृढ़ हुई है आगे भी पैक्स अध्यक्षों की समस्या को लेकर निरंतर लड़ाई जारी रहेगा. कार्यकाल के पूर्व तक पैक्स में किसी प्रकार का व्यापार नहीं हो रहा था. आज पैक्स धान गेहूं की अधिप्राप्ति के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के कार्य कर रहे हैं भविष्य में पैक्स 22 प्रकार के प्रोडक्ट खरीद बिक्री करने का आदेश प्राप्त होना है. जिसे पहले रोहतास और कैमूर जिले में क्रियान्वित किया जाएगा. ताकि पैक्स के साथ-साथ किसान की स्थिति में सुधार अच्छी तरह से हो सके. मौके पर रोहतास और कैमूर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और युवा मौजूद थे.