
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएलजेपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राजधानी पटना में आयोजित होने वाले सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेने पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। आरएलजेपी नेता रिंकू सोनी ने कहा कि 28 मार्च (मंगलवार) को राजधानी पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए बड़े पैमााने पर तैयारी की जा रही है। जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को आरएलजेपी के विचारधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने डेहरी प्रखंड के सखरा गांव में सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि बड़े और छोटे वाहनों से 28 माक्च को कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बता दें कि कुशवाहा पूरे बिहार का दौरा करने के बाद पहली बार राजधानी पटना में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी नेता जयप्रकाश कश्यप, करण कुमार, सोनू कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू जी, गोलू पासवान सहित अन्य मौजूद थे।