
करगहर(रोहतास) आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए व्रत धारियों की काफी भीड़ लगी है मंदिर के प्रांगण में व्रत धारियों की सेवा भाव एवं देखरेख की व्यवस्था मां शतचंडी परिवार की ओर से निशुल्क किया गया है कमेटी की ओर से आम का दातुन गाय का घी दूध और सुबह में चाय की व्यवस्था की गई है वही विधि व्यवस्था को लेकर करगहर थाना ध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दल बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद दिखे कुछ व्रत धारियों से उन्होंने कुशल क्षेम भी पूछा और बताएं कि यदि आपको किसी तरह से कोई परेशानी हो तो कमेटी या मुझसे उक्त विषय में बात किया जा सकता है मैं हर संभव मदद करने को तैयार हूं वही मौके पर मौजूद कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह व सदस्य वरुण सिंह विनय सिंह सत्येंद्र नारायण सुनील कुमार यादव सुनील कुमार राजू कुमार संतोष कुमार बहुत सारे कमेटी के सदस्य गण व सामाजिक जनप्रतिनिधि युवा साथी मौजूद थे