
करगहर(रोहतास) प्रखंड व पंचायत किया गया। शिविर का आयोजन सी वी फाउंडेशन प्रखंड करगहर हाई स्कूल में किया गया है। शिविर में मौजूद लोग अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं को जांच कराएं तत्पश्चात डॉक्टरों के द्वारा जरूरत मंद लोगो को उचित दिशा निर्देश सुझाव एवं दावा का निःशुल्क वितरण किया गया। मुख्य रूप से बी पी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड का जांच भली-भांति किया गया। शिविर में करगहर प्रखंड के भिन्न-भिन्न पंचायत तथा गांवों से आकर लोगों ने इसका भरपूर लाभ उठाया। फल स्वरूप करगहर, सीवन सिरिसिया, धनेज, खडेज बैरिबॉध, डिभियां,सेमरिया, खैरा सेमरी पिपरी ठोरसन सहित अन्य पंचायत के गांवों सेआकर लोग इस शिविर मे अपनी अपनी बीमारियों की जांच कराएं मौके पर मौजूद प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए तमाम जनता जनार्दन साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर डॉक्टरअनिल कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौजूद रहे।