
सासाराम (रोहतास) कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…जिले का एकमात्र निःशुल्क संस्थान महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर के छात्रों ने इस पंक्ति को सच साबित कर दिया। पिछले दिनों आरआरबी एनटीपीसी & आरआरसी ग्रुप-डी में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया गया था।जिसमें से 250 से अधिक छात्र ऐसे हैं जिन्होंने महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया। संस्था द्वारा अंतिम रूप से चयनित छात्रों को सम्मानित करते हुए नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया गया। आरआरबी एनटीपी सी & आरआरसी-डी में अंतिम रूप से चयनित हुए अभ्यर्थियों को डायरी पेन के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा हमेशा सफल छात्रों को सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य प्रतियोगी छात्र भी इससे प्रेरणा ले। उन्होंने आगे कहा कि संस्था असहाय बच्चों को हर संभव मदद करने लिये तैयार है। मौके पर बजरंगी कुमार, रविकांत आर्या, जेपी कुमार, राजेश कुमार, बिट्टु कुमार समेत सैकड़ों जॉब होल्डर और छात्र उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!