
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्नातक और शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी का चुनाव होने जा रहा है। मतदान के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किया है। वोटर को बैंगनी स्केट पेन का प्रयोग करना है। जो वोटिंग के दौरान मिलेगा। कलम, पेंसिल और बॉलपेन का इस्तेमाल करने की साफ मनाही है। उम्मीदवार के नाम के सामने दिए गए बॉक्स में पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक-1 अंकित करना होगा। अगली वरीयता 2,3 और 4 भी हो सकती है। रोमन या अंतराष्ट्रीय अंक का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे- 1,2,3 या फिर I, II या फिर III।
जानिए कहां बनाए गए हैं मतदान केंद्र
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले के डेहरी नगर इलाके के लोग स्नातक प्रतिनिधि के चुनाव के लिए नगर परिषद स्थित दो मतदान केंद्र में वोट कर सकते हैं। जहां पहले केंद्र पर 800 मतदाता हैं। दूसरे केंद्र पर 797 मतदाताओं का नाम दर्ज है। जबकि ग्रामीण इलाके के स्नातक के मतदाता डिहरी प्रखंड कार्यालय में स्थित दो मतदान केंद्र में वोटिंग करेंगे। कुल 1608 मतदाता पंजीकृत हैं। शिक्षक प्रतिनिधि के लिए शहरी मतदाता नगर परिषद कार्यालय स्थित केंद्र में वोटिंग करेंगे। यहां कुल पंजीकृत मतदाता 346 हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक मतदान के लिए Dehri अंचल कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां 209 शिक्षक अपने मत का प्रयोग करेंगे।