
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के पानी टंकी स्थित आवासीय सन बीम पब्लिक स्कूल के छात्र बी चंद्रा का कयन राष्ट्रीय स्तर पर युवा वैज्ञानिक के तौर पर किया गया है। स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन सिन्हा के अनुसार, किड्स इंडिया नामक संगठन राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के बीच स्पेश से संबंधित जागरुकता फैलाने का काम करता है। ग्वाहरवीं के छात्र चंद्रा का पहले चरण में 300 बच्चों के बीच चयन हुआ। जिसके बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता में 50 बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता में चयन हुआ। उन्होंने बताया कि चार और पांच मई को चेन्नई में ग्रांड फिनाले में स्कूल छात्र को आमंत्रित किया गया है। स्कूल में डायरेक्टर और प्राचार्या ने स्वागत की और शुभकामनाएं दी। बी चंद्रा सूर्यकांत और निभा सिन्हा के पुत्र हैं। डायरेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन के पहले 16 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट समर्पित किए थे। जिसमें डेहरी निवासी छात्र का चयन हुआ है।