
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास). तिलौथू थाना क्षेत्र के निमियाडीह पेट्रोल पंप के मैनेजर को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने करीब 3 लाख रुपए लूट लिए। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक के सर पर हथौड़ी से मार दिया। जिसके बाद वहां रखे करीब 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कैमूर पहाड़ी के पास भागे अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो बाइक बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि लूट की राशि अनुमानित है। गिनती के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी।
बीजेपी नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी नेता कन्हैया सिंह, बबल कश्यप ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि जंगल राज की वापसी पूरे जिले में देखने को मिल रही है. उन्होंने इस मामले में दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. कहा कि व्यवसाईयों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.