
डेहरी आन सोन (रोहतास). रामनवमी का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एएसपी नवजोत सिमी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इस दौरान नगर कोतवाल के अलावा सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्राची कुमारी, विकास कुमार ,सुभाष प्रसाद , निखिल राय, सहित सैकड़ों पुलिस के कर्मी शामिल हुए। फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी व जवान शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर डेहरी बाजार,बारह पत्थर, अम्बेडकर चौक, ईदगाह मुहल्ला, मोहन बिगहा, पाली सिनेमा रोड, होते हुए थाना पहुंचा. इस दौरान लोगों से शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील किया गया। एएसपी नवजोत सिमी ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। पुलिस इसकी तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील किया है।