
करगहर(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर ग्राम शहर मेदनी राम जानकी मंदिर के प्रांगण में नव दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन श्री श्री 1008 अनंताचरी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। आयोजको के अनुसार, हरिनाम संकीर्तन मे महाराज की कृपा से अमृत फल की वर्षा होगी. इस दौरान व्यास रविंद्र तिवारी, सुकुल जी तेतरिया, अरुण पांडे, सरोज तिवारी, सिरसिया मौनी बाबा तालियां, महेंद्र सिंह लोकनाथपुर, नाजीर शंकर यादव की सहभागित रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय गणमान्य श्रीकांत दुबे और सोनू दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम के दौरान मंदिर में गांवों से लोग पहुंचे हुए थे. मौके पर मंगला मिश्रा, सेशु दुबे, सत्येंद्र दुबे, विपिन दुबे, रविंद्र शाह, जितेंद्र कुमार पांडे, एलआईसी अभिकर्ता धनंजय तिवारी, संजय बैठा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!