
दिनारा (रोहतास) नगर पंचायत दिनारा में गुरुवार को निकाले गए रामनवमी की शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने चार नामजद एवं 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद जुलूस निकलने के ठीक पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मोटरसाइकिल पर भगवा झंडा लगाकर हथियार के साथ बड़ी मस्जिद के पास आपत्तिजनक नारा लगाया जा रहा था। जिसका दूसरे पक्ष द्वारा वीडियो बनाया गया तथा विरोध भी किया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन एवं शान्ति समिति द्वारा निर्धारित निर्देश का खुलेआम उल्लंघन किया गया। उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष के बयान पर चार नामजद तथा 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। वही घटना के संबंध में मुख्य पार्षद पति रूपेश सिंह ने बताया कि शोभायात्रा निकालने के पहले चार युवक मोटरसाइकिल से बड़ी मस्जिद हो कर अपने घर जा रहे थे कि कुछ लोगो द्वारा रास्ते में रोक कर अभद्र व्यवहार किया गया तथा मोटरसाइकिल तोड़ दी गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर नाहक कुछ लोगों को फंसाए जाने का आरोप लगाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!