
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के दिनारा नटवार पथ के नटवार पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टेम्पो को धक्का मार दिया। जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने जख्मी लोगों को ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने धनकुटिया निवासी महेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य जख्मी का ईलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।इस सम्बंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाने में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।