
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के सरैया के रहने वाले पांच युवा मोबाइल नेटवर्क की तलाश करते सोन नद में डूब गए। जिसमें से स्थानीय मछुआरों ने 4 की जान बचा ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवाब नामक युवक की डूबने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी युवा नेटवर्क की तलाश में रोज सोन नद के किनारे जाते थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में पांचों सोन नद में डूब गए। पास में मौजूद मछुआरों ने 4 की जान बचा ली। एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा है। घटना की जानकारी मिलते है कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।