
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बीजेपी के जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक ने कहा कि लोगों ने उम्मीदवारों का चयन कर्मठता के आधार पर किया है। धन बल को पूरी तरह नकारा है। स्नातक उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह की लगातार जीत यह बता रही है कि काम के आधार पर लोगों ने अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन किया। जीवन प्रकाश नए चेहरे थे। लेकिन बीजेपी की नीति और कार्य के आधार पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें मत दिया। बधाई देने वालों में आरएसके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आनंद सिंह, बीजेपी नेता संजय तिवारी, शिक्षाविद् मैकू राम, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, प्रकाश गोस्वामी, महेंद्र ओझा उर्फ छोटी, संजीव कुमार, प्रोफेसर कन्हैया कुमार सहित अन्य शामिल हैं।