
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर (भानस ओपी सहित) में शनिवार भूमि विवाद के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी आदित्य कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं भानस ओपी अध्यक्ष गुड़िया कुमारी की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित किया गया। अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि जनता दरबार में दिनारा थाना क्षेत्र से जुड़ा एक नया मामला आया। वहीं चार पूर्व के मामले का विधिसम्मत निष्पादन किया गया। वहीं भानस ओपी से एक भी मामला नहीं आया। प्रखंड के नटवार थाना परिसर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी एवं राजस्व कर्मियों की उपस्थिति एक मामले का निष्पादन किया गया। इस मौके पर राजस्व कर्मी शंकर कुमार, उपेंद्र कुमार, शिवम पासवान, धर्मवीर कुमार, दीपू कुमार, बिनोद कुमार, संतोष कुमार मिश्रा एवं संजय कुमार सहित कई फरियादी गण उपस्थित थे।