
डेहरी आन सोन (रोहतास )। डेहरी शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक की परेशानी बढ़ी हुई
है। दरअसल, उन्हें बिना मांगे ही पीएनबी की तरफ से लोन दे दिया गया। इस कारण
उनका क्रेडिट स्कोर डाउन हो गया। व्यवसाई सर पिटते रह गए। स्टेशन रोड के रहने वाले बिंदेश्वरी सिंह के साथ इस तरह की घटना हुई है। इसकी शिकायत उन्होंने स्टेशन रोड पीएनबी के ब्रांच मैनेजर से की है। ब्रांच मैनेजर जेपीएन सिंह का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है।
व्यवसाई की बढी परेशानी, बिना अनुमति के स्वीकृत किया गया लोन
व्यवसायी बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक में किसी भी तरह के लोन का आवेदन नहीं दिया था। लेकिन जब उन्हें 38 लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत की है। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब वो अपने लोन का लिमिट बढ़वाने के लिए स्टेट बैंक में गए थे। उनके फर्म विंध्य गंगा पेट्रो के नाम 31 मार्च 2021 को 38 लाख कैस क्रेडिट स्वीकृत किया गया ।