
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के मंझियांव पंचायत के पड़ुहार गांव के रहने वाले रवि रंजन कुमार का चयन का भारत सरकार के दामोदर घाटी निगम में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर पदस्थापित हैं। पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले उनके पुत्र ने एनआईटी पटना से एमटेक की पढ़ाई की थी। इसी संस्थान से वे फिलहाल पीएचडी कर रहे हैं। साल 2022 में आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित गेट के परीक्षा में आए अंक के आधार पर उनका चयन हुआ है। सफलता पर विधायक फते बहादूर सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया हरिद्वार प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।