
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशुनपुरा गांव के समीप कार एवं बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है । बाइक सवार घायल युवक की पहचान डेहरी के प्रवीण कुमार सिंह के रूप में की गई है । इस संदर्भ में अमझोर थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि बंजारी की ओर से आ रहे बाइक सवार 32 वर्षीय प्रवीण कुमार सिंह एवं कार डेहरी की तरफ से बंजारी की ओर जा रही थी कि बिशनपुरा गांव के समीप कार एवं बाईक में टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों की मदद से घायल युवक का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है । कार एवं बाइक को जप्त कर थाना लाया गया हैं ।