
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले में शनिवार सुबह इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद युवाओं और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। 8 दिनों तक गृहिणी, युवा और छात्र काफी परेशान दिख रहे थे। युवाओं की फौज नेटवर्क तलाशते सोन नद के किनारे एनिकट पहुंच रही थी। व्यवसाइक प्रतिष्ठान के मालिकों का दैनिक लेन देन प्रभावित हुआ। प्राइवेट स्कूल के संचालक और कोचिंग संस्थान भी परेशान रहे। दैनिक कार्य पर भी इसका असर पडा। कश्यप टाइल्स के संचालक अंशुल का कहना है कि हर दिन होने वाले व्यवसाइक गतिविधियों पर असर पड़ा है। सीमेंट व्यवसाई अनुज गुप्ता ने कहा कि दैनिक डाटा अपडेट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्नातक की परीक्षा शुरू होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन के सूत्रों ने कल ही इस बात की जानकारी दी थी कि शनिवार को इंटरनेट सेवा बहाल होगी। सेवा शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।