
दिनारा (रोहतास) प्रखंड संसाधन केंद्र दिनारा पर आगामी 19 अप्रैल को शिक्षा विभाग के द्वारा दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीआरसी समावेशी शिक्षा के अंतर्गत संसाधन शिक्षक रविशंकर सिंह ने बताया कि 0 से 18 वर्ष उम्र तक के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे जो प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड से वंचित हैं, उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन बनाया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने शराबी को शराब के साथ किया गिरफ्तार
करगहर (रोहतास) करगहर थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी से राहुल राज पिता राजेश सिंह को शराब पीने और बेचने के जुर्म में 2 लीटर शराब के साथ करगहर पुलिस गिरफ्तार कर ली आपको बता दें कि सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आते गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को खबर मिलते ही पकड़े जाने के बाद शराबी सलाखों के पीछे होंगे उक्त बातें करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने कहीं उन्होंने यह भी बताया कि शराब की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस हाजिर होगी ताकि कोई अनहोनी की आशंका ना रहे मामले की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने दी।