
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास). बस्तीपुर स्थित आरएसके पब्लिक स्कूल ने सबको साक्षर बनाने की अपनी महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है. जिसके लिए रविवार को स्कूल परिसर में ग्यारवीं कक्षा में सत्र 2023-25 के लिए नामांकन हेतु स्कॉलरशिप परीक्षा के प्रथम चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस परीक्षा हेतु इक्छुक विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे दो चरण में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में नामांकन को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया । प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा ने बताया कि आर एस के पब्लिक स्कूल अपनी गुणवत्ता युक्त शिक्षा और समाज के हर वर्ग तक इसकी पहुँच को लेकर प्रतिबद्ध है और भविष्य में विद्यालय में नामांकन के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा को ही मुख्य आधार बनाया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के लिए हल्के जलपान के साथ फल के जूस की भी व्यवस्था की गई थी ।