
नौहट्टा संवाददाता ।एसएसबी व रोहतास पुलिस ने नौहट्टा रोहतास के जंगल व जंगल मे स्थित गांवो मे एरिया डोमीनेशन किया। इस दौरान रोहतास थाना के धनसा बुधुआ, छोटकी बुधुआ नौहट्टा के रेहल कुबा आदि गांवो मे तथा जंगल मे एरिया डोमीनेशन किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर संवाद भी की। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस आपका मित्र है कोई भी समस्या हो तो अधिकारियो को बताए। असामाजिक तत्वों अपराधियों को पनाह न दे बल्कि पुलिस को सूचित करें। एसएसबी के डीप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र मोहन व रोहतास प्रभारी थानाध्यक्ष शिव मंडल ने बताया कि एरिया डोमीनेशन छापामारी लगातार की जा रही है।